आज हम नरेंद्र मोदी के बारे में जानेंगे नरेंद्र मोदी एक गुजरात के सीएम थे पहले और उसके बाद प्रधानमंत्री का पद मिला इनको नरेंद्र मोदी जी इमानदार ने और अच्छे कामों के लिए जाने जाते हैं और देश के सबसे और विश्व के सबसे अनु भाविक और ईमानदार नेता है और लोगों के दिलों पर राज करते हैं सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र दामोदरदास मोदी इनकी चर्चा अमेरिका नेपाल भूटान इटली मिजोरम लंदन सऊदीअरबिया दुबई पूरे देश में है कि इनको कोई हरा नहीं सकता यह भारत के ऐसे प्रधान पहले प्रधानमंत्री हैं जो अपने घरवालों से ज्यादा देशवासियों को प्रेम करते हैं और करते ही रहेंगे ऐसा सब का मानना है भाजपा पार्टी की ओर से एकमात्र ऐसा नेता
